Friday, October 25, 2024

UP News: दीवार फांदकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंची पुलिस, सपा उम्मीदवार से हुई झड़प

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार लालजी वर्मा के करीबी पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार सिंह उर्फ लवकुश वर्मा के घर शनिवार को पुलिस दीवार फांदकर घुस गई। मतदान के दिन करीबी के घर पुलिस पहुंचने पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की पुलिस से जमकर झड़प हुई। पुलिस ने पूर्व प्रमुख को मतदान के बाद हिरासत में लिया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी X पर इसे साझा कर सवाल उठाए हैं।

कटेहरी से विधायक लालजी वर्मा के करीबी पूर्व प्रमुख लवकुश वर्मा को उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को रुपये बांटते पकड़ा था। इनके वाहन से एक लाख रुपये भी मिले थे, लेकिन पूछताछ के बाद रात में थाने से छोड़ दिया गया। मतदान के दौरान शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्रमुख के घर रुपये रखे हैं।

पुलिस को मिली थी रूपए बांटने की सूचना

थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रुपये बांटने की सूचना पुलिस को मिली थी, इसलिए पुलिस टीम पहुंची थी। घर में नजरबंद करने का आरोप गलत है। CO शुभम कुमार ने बताया कि लवकुश वर्मा अपनी मर्जी से थाने में बैठे हैं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स अकाउंट पर प्रसारित वीडियो को साझा कर सवाल उठाए हैं। लिखा कि सपा से जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया, लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये प्रत्याशी की छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है।

Latest news
Related news