लखनऊ। यूपी(UP News) के शाहजहांपुर में एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने से सिनेमाघर में खलबली मच गई। चंद मिनटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया। बिजली में शॉर्ट सर्किट के कारण सिनेमाघर में आग लगने की वजह बताई जा रही है। इस सिनेमा हॉल का नाम अंबा सिनेप्लेक्स है। शार्ट […]
लखनऊ। यूपी(UP News) के शाहजहांपुर में एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने से सिनेमाघर में खलबली मच गई। चंद मिनटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया। बिजली में शॉर्ट सर्किट के कारण सिनेमाघर में आग लगने की वजह बताई जा रही है। इस सिनेमा हॉल का नाम अंबा सिनेप्लेक्स है।
आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई मीटर तक उठती हुई दिखाई दे रही थी। आग की लपेटों का अंदाजा भीषण काले धुओं से लगाया जा सकता है। फिलहाल दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। यह भीषण आग कोतवाली क्षेत्र के अंबा सिनेमा घर में लगी। जहां रात 11:00 बजे सिनेमा घर के अंदर बिजली के तारों में जबरदस्त शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि 15 मिनट पहले ही फिल्म का शो खत्म हो चुका था। यह अंबा सिनेप्लेक्स का आखिरी शो खत्म हुआ था। जिस वजह से सिनेमाघर में कोई दर्शक आग लगने के समय मौजूद नहीं था। फिल्म शो के लगभग आधे घंटे बाद जब सिनेमा हॉल के कर्मचारी बाहर बैठे हुए थे तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया। आग ने सिनेमा घर की कुर्सियों और पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक सिनेमा घर में आग की लपटें उठती रही लेकिन बाद में उसे बुझा दिया गया। डेढ़ घंटा तक दमकल ने आग को बुझाने के लिए प्रयास करती रही। इसके बाद जाकर आग लपटों पर काबू पाया जा सका।