Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP News: यूपी में तैयार की जाएगी सभी परिवार की फैमिली आईडी,सीएम योगी ने कहा गुड गवर्नेंस का बनेगा आधार

UP News: यूपी में तैयार की जाएगी सभी परिवार की फैमिली आईडी,सीएम योगी ने कहा गुड गवर्नेंस का बनेगा आधार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी परिवारों की फैमिली आईडी तैयार करवा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को फैमिली आईडी कार्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी जरुरी है। यह कार्ड परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम […]

Advertisement
UP News: Family ID of all families will be prepared in UP, CM Yogi said this will become the basis of good governance.
  • June 20, 2024 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी परिवारों की फैमिली आईडी तैयार करवा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को फैमिली आईडी कार्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी जरुरी है। यह कार्ड परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम बनेगा।

वेरिफिकेशन के बाद ही बनेगा फैमिली आईडी कार्ड

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। आईडी कार्ड से सरकार द्वारा चलाई जा रही काई भी नई योजना का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह फैमिली कार्ड ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार भी बनेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं/सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य होना चाहिए। उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार वेरिफिकेशन कराएं उसके बाद उसे फैमिली आईडी से जोड़ें। सीएम योगी का कहना है कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवा योजना से जोड़ने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मे परिवार आईडी जारी की जा रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है, जबकि एक लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी हैं।

परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार हो रहा है

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार यूपी में परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार करवा रही है। ताकि सरकार जरूरतमंदों की मदद कर सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। अब वे इसकी प्रगति पर भी नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी चाहते है कि फैमिली आईडी कार्ड पर जल्द से जल्द काम किया जाए।


Advertisement