लखनऊ। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय पहुंचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कानपुर स्थित उनके आवास पर स्थानीय पुलिस पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इरफान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा […]
लखनऊ। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय पहुंचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कानपुर स्थित उनके आवास पर स्थानीय पुलिस पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इरफान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। उनके घर पर सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।
मालूम हो कि इरफान इस वक्त महाराजगंज की जेल में बंद हैं। ईडी की टीम ना सिर्फ सपा विधायक बल्कि उनके भाई और रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी कर रही है। सुबह 5 बजे ही ईडी की टीम पहुंच गई और सबके मोबाइल जब्त कर लिए गए। अब तक जांच जारी है।
सुबह-सुबह 5 बजे के करीब छह वाहनों से ईडी के अधिकारियों 6 वाहनों से सपा विधायक के घर पहुंचे। इरफान सोलंकी इस वक्त महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट का फैसला आना है।