लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर कर दिया है। दानिश को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। दरअसल दानिश अली जिस तरह से संसद में कांग्रेस के साथ खड़े रहे उसी बात को लेकर कार्रवाई की गई है। बसपा की तरफ से दानिश अली को कई बार हिदायत दी गई लेकिन वो इसको नजरअंदाज करके कांग्रेस के साथ खड़े रहे।
दानिश अली इस वजह से बाहर
बसपा ने इसे लेकर प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज यानी 9 दिसबंर को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दानिश को कहा गया कि पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परन्तु इसके बाद भी वो लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कार्य करते आ रहें हैं। इसी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
राहुल से की थी मुलाक़ात
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में बीएसपी एमपी पर दिये विवादित बयान के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की थी। राहुल से मुलाकात के बाद दानिश ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस नेता से मिलकर ऐसा लगा कि वो अकेले नहीं है। राहुल के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दानिश से मुलाक़ात की थी। तबसे ही अटकलें लगाई जा रही थी कि दानिश कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।