Friday, September 20, 2024

UP News: आंध्र प्रदेश के 4 पर्यटकों ने वाराणसी में की सामूहिक आत्महत्या

लखनऊ। यूपी के वाराणसी से सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। दरअसल वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथापुरा इलाके में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वाले चारो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

आंध्र प्रदेश के थे चारों पर्यटक

चारों ने आत्महत्या क्यों की अभी इस वजह का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले चारों पर्यटक वाराणसी आए हुए थे और सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से तीन पुरुष और 1 महिला थी। वहीं स्थानीय प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 4 पर्यटकों की आत्महत्या से इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

3 दिन पहले आए थे वाराणसी

बताया जा रहा है कि चारों 3 दिन पहले वाराणसी घूमने आए थे। जिन लोगों ने आत्महत्या की है उसमें कोंडा वर्पीय (50 साल), जय राज (23 साल), लावणिया (45 साल) और राजेश (25 साल) शामिल हैं। चारों ने कैलाश भवन स्थित एक आश्रम में आत्महत्या कर ली है।

मौके पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नर

मौके पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि चारों आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार से थे और यहां एक आश्रम में रह रहे थे। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने खुद को फांसी लगा ली। ये लोग 3 दिसंबर से यहां रह रहे थे। वारदात स्थल से तेलगु भाषा में बरामद सुसाइड नोट के माध्यम से लग रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ऐसा किया है।

Latest news
Related news