Friday, October 25, 2024

UP Lok Sabha Chunav: यूपी की 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। आज यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें फेज की वोटिंग हो रही है. सुबह से ही यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदाता वोटिंग सेंटर के बाहर लाइनों में लग गए हैं.

यहा इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

बलिया-13.42 प्रतिशत
बांसगांव-10.37 प्रतिशत
चंदौली-14.34 प्रतिशत
देवरिया-13.74 प्रतिशत
गाजीपुर-13.32 प्रतिशत
गोरखपुर-12.99 प्रतिशत
घोसी-10.32 प्रतिशत
कुशीनगर-13.50 प्रतिशत
महाराजगंज-14.44 प्रतिशत
मिर्जापुर-14.93 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज-10.74 प्रतिशत
सलेमपुर-13.39 प्रतिशत
वाराणसी-12.66 प्रतिशत

  • पीएम मोदी साधना में जुटे

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में बैठे हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की साधना में जुटे हैं. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा ओमकार का जप किया जा रहा है और वह एकांतवास में बैठे हैं.

Latest news
Related news