Friday, September 27, 2024

यूपी विधानमंडल सत्र: विधानसभा में पेश हुई मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है। इसी बीच सदन में मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट रखी गयी है। बता दें कि जस्टिस सक्सेना आयोग ने दंगों की जांच की थी। इस दंगे में 83 लोग मारे गये थे। इस रिपोर्ट में पुलिस को क्लीन चिट मिलने की संभावना है। 43 साल बाद जांच रिपोर्ट सार्वजानिक किया जायेगा।

ईद की नमाज के बाद हुए थे दंगे

बता दें कि मुरादाबाद में 13 अगस्त 1980 को दंगे हुए थे। जिसकी रिपोर्ट आज सरकार जनता के सामने लेकर आयेगी। इस रिपोर्ट को आने में इतना वक़्त क्यों लगा सरकार इसकी जानकरी भी सदन के सामने रखेगी। मालूम हो कि मुरादाबाद में ईद की नमाज के बाद दंगे हुए थे। जिसमें स्थानीय दुकानों पर हमले किये गये थे। जिसके जवाबी हमले के बाद मामला बढ़ गया था।

जानिए क्या था मामला

दंगे की जांच जस्टिस सक्सेना आयोग को सौंपी गयी थी। इस मामले की रिपोर्ट आयोग ने वर्ष 1983 में ही सरकार को सौंप दी थी। हालांकि रिपोर्ट आने के 40 साल बाद भी कई पार्टियों की सरकार ने रिपोर्ट सार्वजानिक नहीं की। इस दंगे में मुस्लिम और वाल्मीकि समाज के लोग एक दूसरे से भीड़ गए थे। जिसमें 83 लोगों की मौत और 113 लोग घायल हो गए थे।

Latest news
Related news