लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गयी है। विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हो गयी है। वहीं पहले दिन विधानसभा में सपा-RLD विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। सपा विधायक सदन में हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे हुए हैं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और मणिपुर मामले पर सपा विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मणिपुर मामले पर चर्चा नहीं
वहीं स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा नियम से चलेगी। सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हंगामे से कुछ नहीं होगा, चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है। हालांकि मणिपुर मामले में सदन में चर्चा नहीं होगी। हर राज्य की चर्चा इसी सदन में की जायेगी क्या?
घटना की निंदा क्यों नहीं कर सकते?
वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इसका जवाब देते हुए सदन में कहा कि मणिपुर की घटना की निंदा नहीं कर सकते क्या? देश के प्रधानमंत्री इसी राज्य से आते हैं। कहीं कोई भी घटना हो निंदा तो कर ही सकते हैं जबकि मणिपुर हिंसा की तो पूरे विश्व में निंदा की गई है। इस मुद्दे पर नेता सदन को बोलना चाहिए, मुझे पता है कि बीजेपी के सीएम के रूप में मज़बूरी है। नेता सदन वोट मांगने दूसरे राज्य में जाते हैं लेकिन दूसरे राज्य की चर्चा नहीं चाहते हैं।