Sunday, September 22, 2024

बिजली दरों को लेकर यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने आम लोगों पर क्या होगा असर

लखनऊ। यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि लगातार चौथे साल भी बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जायेगी। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद बिजली दरों में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की जायेगी।

नया प्रस्ताव ख़ारिज

बता दें कि गुरुवार को यूपी में बिजली की नई दरें घोषित की गईं। जिसमें मौजूदा दरों में कोई वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद प्रदेश में बिजली की कीमत यथावत बनी रहेगी। नियामक आयोग के फैसले के बाद बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएगी। दरअसल, बिजली कंपनियों की ओर से 18 से 23 फीसदी बढोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया था , जिसे नियामक आयोग ने ख़ारिज कर दिया है।

जानिए बिजली दरें

मालूम हो कि अभी यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 यूनिट के 3.35 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ता है। जबकि 100 से 150 यूनिट का 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 150 से 200 यूनिट का 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ता है। वहीं शहरी क्षेत्रों में 0 से 150 यूनिट का 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 150 से 300 यूनिट का 5.50 रुपये , 300 से अधिक यूनिट का 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।

Latest news
Related news