लखनऊ। योगी सरकार ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में SC में हलफनामा दाखिल किया है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हत्याकांड में निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित होगी। SC के निर्देशों के अनुसार हत्याकांड की जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से भी कोई गलती नहीं की गई […]
लखनऊ। योगी सरकार ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में SC में हलफनामा दाखिल किया है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हत्याकांड में निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित होगी। SC के निर्देशों के अनुसार हत्याकांड की जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से भी कोई गलती नहीं की गई है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा है कि पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए लोगों की त्वरित जांच के निर्देश दिए गये। जांच पूरी निष्पक्षता से होगी।
उधर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम के गिरफ्तार होने से पुलिस को कई अहम सुराग मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सद्दाम की फरार बहन जैनब और माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बारे में भी पुलिस को जानकारी हाथ लगी है। इसे लेकर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें बरेली एसटीएफ से संपर्क में हैं। जल्द ही शाइस्ता, जैनब, गुड्डू बमबाज और अरमान पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।
बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है।