Wednesday, October 2, 2024

UP: पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्टरी सील, ये है वजह

लखनऊ। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्टरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है। दरअसल क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने प्रदूषण फैलाने की वजह से राणा स्टील के इंडक्शन फर्नेस को सील कर दिया। निरिक्षण के दौरान नियंत्रण बोर्ड की टीम को कंपनी में मानकों का उल्लंघन दिखाई पड़ा। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उनका कहना था कि इंडक्शन फर्नेस से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फ़ैल रहा था।

टीम ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि मुजफ्फरनगर में शहर के मेरठ रोड स्थित राणा स्टील में निरीक्षण के दौरान प्रदूषण मानकों का अनुपालन करने में खामियां पाई गई। जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने उनके फर्नेस को सील करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के मुताबिक नियंत्रण विभाग की यूनिट ने शुक्रवार को राणा स्टील का औचक निरीक्षण किया।

निर्धारित मानकों का नहीं हुआ अनुपालन

निरीक्षण के दौरान दो फर्नेस में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों का अनुपालन होते नहीं पाया गया। इस वजह से मेसर्स राणा स्टील्स लिमिटेड के खिलाफ बंदी का आदेश जारी किया गया। आदेश पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लैब असिस्टेंट एवं फील्ड असिस्टेंट ने राणा स्टील के इंडक्शन फर्नेस को सील कर दिया।

Latest news
Related news