Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Corona Update: कोरोना को लेकर योगी सरकार सतर्क, रविवार को मिले 5 नए मरीज

UP Corona Update: कोरोना को लेकर योगी सरकार सतर्क, रविवार को मिले 5 नए मरीज

लखनऊ। भारत में फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है।उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें से तीन गोरखपुर में और दो गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। बता दें कि ये सभी मरीज अलग- अलग परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों के परिवार वालों की […]

Advertisement
  • December 25, 2023 5:52 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भारत में फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है।उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें से तीन गोरखपुर में और दो गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। बता दें कि ये सभी मरीज अलग- अलग परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों के परिवार वालों की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

बढ़ रहे मरीज

यूपी के सभी जिलों में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिन मरीजों को सर्दी, जुखाम, बुखार हैं उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यूपी में दिसंबर में अब तक 8 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग कराने के लिए केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया है।

सरकार सतर्क

आगामी त्योहार और नए साल को देखते हुए सरकार बेहद सतर्कता बरत रही है। राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में कोराना के नए वेरिएंट के ताजा मामले सामने आने के बाद योगी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। प्रशासन की तरफ से सभी अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, और बुखार के मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है।


Advertisement