Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Congress: कांग्रेस के पूर्व सांसद बोले- बीजेपी संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है

UP Congress: कांग्रेस के पूर्व सांसद बोले- बीजेपी संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने प्रेसवार्ता में कहा है कि निम्न आय वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ लेकर उनका जीवन बेहतर किया गया है। बीजेपी आरक्षण पर वार कर रही है। संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है। इनके सांसद आनंद हेगड़े ने कहा कि 400 पार संविधान बदलने […]

Advertisement
  • April 30, 2024 6:34 am IST, Updated 10 months ago

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने प्रेसवार्ता में कहा है कि निम्न आय वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ लेकर उनका जीवन बेहतर किया गया है। बीजेपी आरक्षण पर वार कर रही है। संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है। इनके सांसद आनंद हेगड़े ने कहा कि 400 पार संविधान बदलने के लिए चाहिए।

पीएम पुनिया ने बताया

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। निजीकरण के बाद आरक्षण की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। आगे आरक्षण की सुविधा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण की सुविधा नहीं है। संयुक्त सचिव स्तर की भर्ती सीधी होती है। केंद्र ने लेटरल इंट्री में एक भी SC, ST और OBC को नहीं रखा है। केंद्र की सरकार लगातार OBC, SC और ST का हक मार रही है। न तो जनगणना करा रहे हैं न ही जातीय जनगणना करा रहे हैं। हम जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी पर बात करते हैं। कांग्रेस मनरेगा की मजदूरी बढ़ाएगी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी आज से नियमित भाजपा से एक सवाल करेगी। प्रेसवार्ता में ममता चौधरी, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के चेयरमैन मनोज यादव उपस्थित थे।

Tags


Advertisement