Friday, November 22, 2024

यूपी: सीएम योगी का निर्देश, बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान का आकलन कर जल्द हो मुआवजे का वितरण

लखनऊ। यूपी के किसानों के लिए बारिश आफत बनकर आई है। भारी बारिश से हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रदेश में गेहूं, दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मिर्जापुर में 5 cm बारिश रिकॉर्ड हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा वितरित किया जाए।

फील्ड में भ्रमण करें अधिकारी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फील्ड में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। राज्य में हो रही बारिश, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई जनहानि, पशुहानि और फसलों के नुकसान का आकलन करके किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। हानि को देखते हुए राहत वितरण का कार्य शुरू किया जाए। सीएम ने राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव नगर विकास के अफसरों को फील्ड में सर्वे करने का आदेश दिया है।

Latest news
Related news