Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: विधानमंडल में बोले सीएम योगी, हमने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ दिया और आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’

यूपी: विधानमंडल में बोले सीएम योगी, हमने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ दिया और आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट के बारे में सदन में जवाब देते हुए कहा कि यह बजट 6 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाता है। वर्ष 2017 से पहले बजट का आकार 3 लाख 40 हजार करोड़ था, वहीं हमारी सरकार […]

Advertisement
  • March 1, 2023 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट के बारे में सदन में जवाब देते हुए कहा कि यह बजट 6 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाता है। वर्ष 2017 से पहले बजट का आकार 3 लाख 40 हजार करोड़ था, वहीं हमारी सरकार आने के बाद हमने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना भी साधा। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया था। लेकिन हम इसे अगले पांच सालों में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

अपने कार्यकाल में सपा ने कलाकारों व लघु उद्यमियों का किया अपमान


सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि हमने प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया और आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया था। सपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के कलाकारों व लघु उद्यमियों का अपमान किया।

समस्याओं से पीछा छुड़ा लेती थी पूर्ववर्ती सरकार

सीएम योगी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर भी निशाना साधा और कहा कि हर समस्या के सामने दो रास्ते होते हैं। एक निदान के लिए भाग लो या फिर समस्या देखकर भाग लो। अभी जैसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कुर्सी खाली है, वैसे ही प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार समस्याओं से अपना पीछा छुड़ाकर भाग खड़ी होती थी।


Advertisement