लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे हैं। सीएम योगी अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेंगे। साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जानकारी देंगे। इसके अलावा सीएम योगी यूपी के मंत्रिमंडल समेत लोकसभा चुनाव की तैयारियां और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को जानकारी देंगे।
नए प्रभारी को लेकर चर्चा
बता दें कि यूपी में पिछले 6 महीने से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है। सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद से कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की ख़बरें सामने आई लेकिन हुई नहीं।ओपी राजभर भी आये दिन योगी कैबिनेट में शामिल होने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी का दिल्ली दौरा अहम हो सकता है। जहां सीएम योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही यूपी के नए प्रभारी के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश के वर्तमान प्रभारी राधा मोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है
मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है। ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, संजय शर्मा और अशोक कटारिया मंत्री बनाये जा सकते हैं। साथ ही दानिश अंसारी और राकेश राठौड़ का कद भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और जसवंत सैनी को मंत्री पद से हटाया जा सकता है। इसके अलावा दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह और असीम अरुण को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।