लखनऊ। यूपी के दो विधानसभा सीटों पर भाजपा और सपा के बीच जल्द ही मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल पिछले दिनों सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रहे रामदुलार गौड़ की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। जिसके बाद से यह सीट भी खाली हो गई है। इसके अलावा लखनऊ पूर्व की सीट खाली है। यह सीट भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद से खाली है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग इन दोनों सीटों के जल्द ही चुनाव का ऐलान कर सकता है।
रेप केस में गई विधायकी
बता दें कि विधायक रामदुलार गोंड को एक किशोरी से गैंगरेप मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही दुद्धी विधायक को कोर्ट ने 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले उसे कोर्ट ने दोषी करार दिया था। सजा से पहले विधायक ने कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाते हुए बच्चों की पढ़ाई का हवाला दिया था। उसने कोर्ट से सजा कम करने की अपील की थी।
जानिए मामला
8 दिसंबर यानी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला 4 नवंबर 2014 का है। म्योरपुर थाना में पीड़िता के पिता ने रामदुलार गोंड पर प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। साथ ही रामदुलार गोंड पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप लगा है। आरोपी विधायक(BJP)ने पॉक्सो एक्ट से बचने के लिए पीड़िता का जन्मतिथि बढ़ाया था। पीड़िता के स्कूल सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर उसे बालिग बता दिया गया।