Friday, September 20, 2024

UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे यूपी का अब तक सबसे बड़ा बजट

लखनऊ। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट विधानसभा में पेश किया जा रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण शुरू हो चुका है। इससे पहले सीएम आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह बजट राज्य की आधारशिला बनेगा।

यूपी को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य

बजट को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि यह बजट उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा। यह प्रदेश के समग्र विकास के साथ साथ आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कटिबद्ध होगा।

हो सकते हैं ये ऐलान

बताया जा रहा है कि इस बजट में प्रदेश सरकार तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो का विस्तार, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट में अहम घोषणा की जाती है। योगी सरकार का यह बजट लखनऊ 7.5 लाख करोड़ का होने का अनुमान है। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ था।

Latest news
Related news