लखनऊ। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट esults.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते है। बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी होने की डेट नहीं बताई गई है। हालांकि कॉपियों का मूल्याकंन हो चुका है। अब सिर्फ रिजल्ट जारी करने की देरी है।
रिकॉर्ड समय में कॉपियों की जांच
बता दें कि इस बार कॉपियों का मूल्याकंन तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया। राज्य के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को मात्र 14 दिनों में जांचा गया। इस बार मैट्रिक में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र एवं 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र व 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 6 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।
कब खत्म होगा इंतजार
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जल्द ही 58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म होगा और परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।