Thursday, November 21, 2024

UP Board 2024: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पहले दिन का एग्जाम, जानें कितने छात्रों की रही उपस्थिति

लखनऊ। वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज माध्यम से संचालित की गई है। यह परीक्षा प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केंद्रों पर पुख्ते निगरानी के साथ शुरू हुई। वहीं जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों के लिए स्थापित 08 जेल केंद्रों में भी परीक्षा हुआ। बता दें कि योगी सरकार नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कड़े प्रबंध किए हैं।

अनुपस्थित रहे, 3,33,541 परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इण्टरमीडिएट की सैन्य विज्ञान तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य एवं इण्टरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिन्दी की परीक्षा हुई। पहले दिन की परीक्षा में कुल 3,33,541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

इतने छात्र दोनों पाली में नहीं रहे मौजूद

कुल पंजीकृत रहे 29.43,786 परीक्षार्थियों में से 2,03,299 परीक्षार्थी प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत रहे 24,67,715 परीक्षार्थियों में से 1,30,242 परीक्षार्थी पहले दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस प्रकार से बता दें कि दोनों सिटींग की परीक्षा में कुल 3,33,541 परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दिए है।

पकड़े गए कुछ परीक्षार्थी, दर्ज हुई FIR

हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने के दौरान 5 परीक्षार्थी पकड़े गये है। पकड़ें गए परीक्षार्थी में 4 बालक एवं 1 बालिका परीक्षार्थी शामिल है। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 7 परीक्षार्थियों एवं 1 केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं मंडलों, जनपदों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

ऑनलाइन हो रही सघन मॉनिटरिंग

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम बनाई गई है। पहली बार परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में इस साल पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज एवं परिषद के सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एण्ड कन्ट्रोल रूम परीक्षा को देखते हुए स्थापित हुई है। बता दें कि पहले दिन की परीक्षा वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई है।

Latest news
Related news