Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Board 10th Result : जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं- 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

UP Board 10th Result : जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं- 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं और 12 वीं का एग्जाम दिया था,वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 100 साल के […]

Advertisement
UP Board Result
  • April 25, 2023 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं और 12 वीं का एग्जाम दिया था,वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया है। दोपहर डेढ़ बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी किया।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक:

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर जाएं
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर सबमिट कर दें
  • अब आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा

इस पर चेक करें अपना रिजल्ट:

upmsp.edu.in
upresults.nic.in

खत्म हुआ इंतज़ार

इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक हुई थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था। आपको बता दें कि 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक करने के लिए 1.43 लाख परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। बोर्ड ने इस बार तय समय-सीमा से पहले ही कॉपी चेक करने का काम पूरा कर लिया है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र एवं 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र व 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 6 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।


Advertisement