लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर व उसके बॉयफ्रेंड सचिन को यूपी ATS ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि UP -ATS आज दूसरे दिन भी सीमा हैदर से पूछताछ करेगी। इसके अलावा सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की जायेगी। बता दें कि इन तीनों से पूछताछ के लिए ATS अपने साथ लेकर आयी हुई है।
ATS को सीमा करती रही गुमराह
कल यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से 8 घंटे तक पूछताछ की इस दौरान कई अहम जानकारी भी मिली। पूछताछ के दौरन सीमा हैदर ATS को कई सवालों पर गुमराह करती रही। सीमा के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा गया। साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB से जानकारी मांगी गई है।
जल्द होगी गिरफ्तार
बता दें कि आईबी इनपुट से जानकारी मिली है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार हैं। जबकि उसका भाई भी आर्मी में है। इससे सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक गहरा हो गया है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है।
पबजी खेलते हुए हुआ प्यार
सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है ऐसे में उसके कराची से दुबई, नेपाल के रास्ते भारत आने की यूपी एटीएस जांच कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी।