Thursday, September 19, 2024

यूपी ATS ने हिजबुल के तीन आतंकियों को दबोचा, भारत-नेपाल सीमा पर हुए गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ATS ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए तीन आतंकी नेपाल-भारत के सोनौली बॉर्डर से पकड़े गए हैं। तीनों में से दो आतंकी पाकिस्तान जबकि एक कश्मीर का रहने वाला है।

ये लोग हुए गिरफ्तार

यूपी ATS को सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक आईएसआई की मदद से भारत में प्रवेश वाले हैं। एटीएस की फील्ड इकाई गोरखपुर ने सैय्यद गजनफर (रावलपिंडी), मोहम्मद अल्ताफ भट( रावलपिंडी) और नासिर अली ( कश्मीर) को अरेस्ट कर लिया।

इस उद्देश्य से हुआ था दाखिल

आतंकी मोहम्मद अल्ताफ भट ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो चाहता है कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बने। इसी वजह से उसने पाकिस्तान पहुंचकर आईएसआई के निर्देशन में हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में ट्रेनिंग लिया। पाकिस्तनी खुफिया एजेंसी आईएसआई हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों का प्रसार करने में लगा हुआ है।

Latest news
Related news