लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के पालतू कुत्ते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने भूख-प्यास से तड़पकर जान दे दी। खबर के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई से डरकर कोई कुत्ते को खाना- पानी नहीं दे रहा था। बता दें कि अतीक अहमद के पास ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो थी। जिसकी मौत गुरूवार को अतीक के चकिया आवास पर हो गई।
तड़प रहे पालतू कुत्ते
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद से उसके करीबियों ने दूरी बनानी शुरू कर दी है। यहां तक की उसके पालतू कुत्तों के पास भी कोई नहीं जाना चाहता। इस वजह से अतीक के चकिया आवास पर रहने वाले विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते कई दिनों से भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। इन्हीं में से एक कुत्ते की मौत हो गई है। जबकि बाकी बचे चार कुत्तों की भी हालत बिगड़ चुकी है। पुलिस के डर से आस-पास के पड़ोसी भी इनको खाना-पानी देने से बच रहे है।
मुलायम सिंह यादव से मिला था अतीक का कुत्ता
मालूम हो कि अतीक अहमद को विदेशी नस्ल के कुत्तें पालने का शौक था। वह अपने एक कुत्ते को लेकर तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव के पास भी पहुंचा था। अतीक के आवास पर मुलायम सिंह ने उस कुत्ते से शेक हैंड भी किया था। और अब ऐसा वक़्त आ गया है कि अतीक के पालतू कुत्ते दाने-दाने को मोहताज हो गए है। गौरतलब है कि प्रशासन अतीक के घर को जमींदोज कर चुका है। इसके बाद उसके परिवार वाले अपने रिश्तेदार के यहां चले गए और कुत्तें को वहीं पर छोड़ दिया।