लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा का यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। सदन की कार्रवाई लगातार चार दिनों तक चलेगी। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट होगा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन […]
लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा का यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। सदन की कार्रवाई लगातार चार दिनों तक चलेगी। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट होगा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू कर दिया जायेगा। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
विपक्षी दल जातिगत जनगणना के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में है। दरअसल सपा के नेता जातिगत जनगणना को लेकर लगातार सरकार पर आक्रामक हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर हावी है। वहीं शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार को दोपहर 12: 30 बजे विधानभवन में होगी।
विधानसभा के नए नियमों के अनुसार इस बार विधायकों को सदन के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। विधानसभा में झंडा और बैनर ले जाने पर भी बैन रहेगा। इसके अतिरिक्त महिला विधायकों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक विंटर सेशन के पहले दिन सदन के वर्तमान और भूतपूर्व मेंबर्स के निधन पर शोक व्यक्त किया जायेगा। वहीं 29 नवंबर को अध्यादेशों, नोटिफिकेशंस और नियमों आदि को पटल पर रखा जायेगा।