Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Assembly News: आज यूपी विधानसभा सत्र में बिजली समस्या पर विधायकों में नोकझोंक

UP Assembly News: आज यूपी विधानसभा सत्र में बिजली समस्या पर विधायकों में नोकझोंक

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को सदन में बिजली से जुड़ी समस्यायों पर नेता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जमकर बहस हुई। इस दौरान बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर खूब नोकझोंक हुई। 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान सदन की कार्यवाही के […]

Advertisement
  • July 31, 2024 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को सदन में बिजली से जुड़ी समस्यायों पर नेता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जमकर बहस हुई। इस दौरान बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर खूब नोकझोंक हुई।

72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान

सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह ने प्रश्न किया कि राज्य में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या है, जिससे नलकूप तक नहीं चल पाते है। इस वजह से किसानों को मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कभी मौसम खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति 15-15 दिन बाधित रहती है, जबकि 72 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान है। इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पावर सप्लाई में रिकॉर्ड हासिल किए

इस पर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस सरकार ने मौजूदा दौर में प्रदेश में बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले ऐसा बिजली सप्लाई कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सपा सदस्यों को बताया जाना चाहिए कि किस स्थान पर 15 दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है। अगर ऐसी कोई जगह है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है। हमारी सरकार ने यहां रिकॉर्ड के तौर पर बिजली सप्लाई की है।


Advertisement