Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी विधानसभा बजट सत्र कल से,  8 लाख करोड़ से ज़्यादा हो सकता हैं बजट का आकार

यूपी विधानसभा बजट सत्र कल से,  8 लाख करोड़ से ज़्यादा हो सकता हैं बजट का आकार

अहसन रिज़वी लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा हैं. 18 फरवरी से यह सत्र 5 मार्च तक चलेगा. 16 दिन का यह विधानसभा के सत्र में कुल 11 दिन सदन की करवाई होगी और 5 दिन का अवकाश रहेगा. इस दौरान 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त […]

Advertisement
  • February 17, 2025 10:07 am IST, Updated 3 days ago

अहसन रिज़वी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा हैं. 18 फरवरी से यह सत्र 5 मार्च तक चलेगा. 16 दिन का यह विधानसभा के सत्र में कुल 11 दिन सदन की करवाई होगी और 5 दिन का अवकाश रहेगा. इस दौरान 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वर्ष 2025-26 का बजट सदन के सामने प्रस्तुत करेंगे. इस बार बजट का आकार 8 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा होने के अनुमान हैं. जोकि केंद्रीय बजट का 16 प्रतिशत होगा.

 

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

18 फरवरी को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इसके बाद इस पर चर्चा होगी. वहीं 20 फ़रवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन के पटल पर 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेंगे.

सत्र में हंगामे की संभावना

बजट सत्र में ज़ोरदार हंगामे की संभावनाएं हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरने का खाका विपक्ष तैयार कर रहा हैं. संभवतः सरकार भी इस मुद्दे पर अपना जवाब देगी. इसके इलावा भी अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकता हैं. इसको लेकर 17 फरवरी को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें समाजवादी पार्टी ने पूरी तैयारी के साथ पटल पर उतरने की रूपरेखा तैयार की.

सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी समेत विपक्ष के भी सभी नेता मौजूद रहे. सभी दलों से सत्र के दौरान आम सहमति बनाने का निवेदन किया गया. खास तौर पर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान न करने की अपील की गई.


Advertisement