लखनऊ। यूपी के हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के वकील 13 व 14 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। यूपी बार काउंसिल ने 13 और 14 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। साथ ही इस आंदोलन को पूरे राज्य में व्यापक बनाने की तैयारी की है। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश भर के वकील 29 अगस्त के बाद से हड़ताल पर हैं।
जानिए क्या है मामला?
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने 13 सितंबर की हड़ताल का ऐलान किया है हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई की जायेगी। बता दें कि हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ था। लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई थी। उसी समय से इस घटना के विरोध में वकील हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाये। वहीं हाईकोर्ट के निर्देश पर 51 नामजद समेत 150 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है।