लखनऊ: यूपी के इटावा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया हैं. जहां एक वाहन ने पहले बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारी उसके बाद आठ किलोमीटर तक घसीटता ले गया. हादसा मैनपुरी के करसल थाना क्षेत्र की चौकी मीठेपुर फ्लाईओवर के पास की हैं. हादसे में व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई .
क्षत-विक्षत अवस्था में मिली लाश
मृतक की पहचान धौलपुर खेड़ा निवासी जयवीर सिंह के पुत्र जयराम सिंह के रूप में हुई हैं. खबर के मुताबिक, जयवीर बाइक से अपने एक रिश्तेदार से मिलने फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव गया था. अपने रिश्तेदार से मिलकर रात के 9 बजे के करीब वह वापस अपने घर लौट रहा था. तभी मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के मीठेपुर चौकी के पास के फ्लाईओवर पर किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक वहीं गिर गयी लेकिन जयवीर वाहन में फंस गया. जिसके बाद वाहन उसे घसीटते हुए आठ किलोमीटर दूर ले गया, जिससे रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जयवीर का शव जसवंतनगर ओवरब्रिज के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला.
वाहन चालक फरार
गौरतलब है कि मीठेपुर फ्लाईओवर पर पड़ी बाइक देखकर इंचार्ज ने घटना की सूचना जसवंतनगर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उसे वाहन नहीं मिली किन्तु युवक का शव फ्लाईओवर पर पड़ा मिला. पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त करके मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई.
पत्नी और बेटियों का बुरा हाल
जयवीर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों की हालत ख़राब हो गई. मृतक की पत्नी संध्या बार-बार बेहोश हो रही थी. जबकि दोनों बेटियों ने रो-रो कर बुरा हाल बना लिया हैं. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया हैं.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दूसरी तरफ जयवीर को किस वाहन ने टक्कर मारी वो अभी तक पता नहीं चला हैं. पुलिस टोल प्लाजा और रास्ते में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं. हालांकि उसे अभी तक सफलता नहीं मिली हैं.