Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: उमेश पाल हत्याकांड में आगरा से पकड़े गए अतीक के 4 शूटर

यूपी: उमेश पाल हत्याकांड में आगरा से पकड़े गए अतीक के 4 शूटर

आगरा: उमेशपाल हत्याकांड में STF को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से स्टीएफ की टीम ने 4 बदमाशों को दबोचे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद इस बार भी बच कर निकल गया है. एक बार फिर आए अखिलेश ज़द […]

Advertisement
  • March 20, 2023 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आगरा: उमेशपाल हत्याकांड में STF को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से स्टीएफ की टीम ने 4 बदमाशों को दबोचे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद इस बार भी बच कर निकल गया है.

एक बार फिर आए अखिलेश ज़द में

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्या कांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं. इसी बीच एक नई खबर सामने आ रही है. इसी बीच अतीक के एक शूटर की तस्वीर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शूटर गुलाम हसन अखिलेश यादव के साथ दिख रहा है.

अखिलेश यादव निशाने पर

इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. साथ ही इसको लेकर कई लोग अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. बता दें कि प्रयागराज हत्या कांड में लगातार प्रदेश की पुलिस कार्रवाई कर रही है. सोमवार 20 मार्च 2022 इस केस में 5 लाख के इनामी बदमाश के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए उसके घर को धवस्त कर दिया.

इसके पहले भी हुई थी तस्वीर वायरल

इसके पहले भी अखिलेश यादव की एक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार किए गए सदाकत खान के साथ वायरल हुई थी. जिसे लेकर अखिलेश यादव पर कई तरह के सवाल उठे थे. इस बार भी तस्वीर वायरल होने पर वो पार्टियों के सवालों के घेरे में आ सकते हैं.


Advertisement