लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को अथक प्रयास से मंगलवार को टनल से बाहर निकाला गया। ये सभी मजदूर 12 नवंबर को दिवाली के दिन से ही निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हुए थे। लेकिन 400 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर आ चुके हैं। इस सुरंग में प्रदेश के 8 मजदूर फंसे हुए थे। उनके बाहर निकलने पर परिवार और गांव में ख़ुशी का माहौल है। सब ख़ुशी में दिवाली मना रहे हैं, जमकर आतिशबाजी हो रही है।
फंसे थे ये 8 मजदूर
- अखिलेश कुमार
- अंकित कुमार
- राम मिलन
- सत्यदेव
- संतोष कुमार
- जय प्रकाश
- राम सुन्दर
- मंजीत कुमार
सरकार और बचावकर्मियों को धन्यवाद
श्रावस्ती जिले के रहने वाले संतोष की मां ने भावुक होते हुए कहा कि हमने आज दिवाली मनाई है। हम केंद्र सरकार और बचावकर्मियों को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। सुरंग से बचाए गए श्रावस्ती के ही एक मजदूर राम मिलन के बेटे संदीप कुमार ने कहा कि हम लोग बहुत खुश है। उनसे बात हुई है। लखीमपुर खीरी में मजदूर मंजीत की मां ने कहा कि हमारा एक ही बेटा है। 17 दिन हमने कैसे गुजारे हैं वो भगवान ही जानते हैं। आज जाकर हमारे अंधेरे घर में उजाला हुआ है।
सीएम योगी ने किया अभिनंदन
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल रेस्क्यू के लिए उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन। श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।