Thursday, October 31, 2024

Tunnel Rescue: उत्तरकाशी रेस्क्यू पर अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार को घेरा

लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को किसी भी वक़्त बाहर निकाला जा सकता है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ देर में मजदूर बाहर आ सकते हैं। वहीं टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों में यूपी के 8 मजदूर हैं। इसे लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार को नशीहत दी है।

सुरक्षा उपायों पर ध्यान दें सरकार

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि जो रिपोर्ट आ रही है, उसके मुताबिक मुझे उम्मीद है कि मजदूर बच जायेंगे। उन एजेंसियों को धन्यवाद जिन्होंने श्रमिकों के बचाव के लिए काम किया। लेकिन चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड से आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिसके बाद पर्यावरण कार्यकर्ता और एनजीओ सवाल उठाते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस घटना के बाद सरकार सुरक्षा उपायों पर ध्यान देगी।

सीएम को मिल रहा सारा अपडेट

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के 17 वें दिन सुरंग में पाइप डाले जाने का काम पूरा हो गया है। किसी भी समय 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। इस टनल में यूपी के 8 मजदूर है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। राज्य सरकार के अधिकारी उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में मौजूद हैं जो सीएम योगी को पल-पल की अपडेट दे रहे हैं।

Latest news
Related news