लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पहलवान उनके खिलाफ धरना दे रहे हैं। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अब बीजेपी सांसद […]
लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पहलवान उनके खिलाफ धरना दे रहे हैं। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बड़ी रैली करने वाले हैं।
पहलवानों के साथ चल रहे विवाद के बीच में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह रैली करेंगे। यह रैली 5 जून को अयोध्या में की जायेगी। इसका नाम जन चेतना महारैली रखा गया है। इसमें कई साधु-संतों,सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल होंगे। वहीं लाखों की संख्या में भीड़ जुटाकर बृजभूषण सिंह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह संघ के काफी करीब है। वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल से वो करीबी है। लेकिन अब जिस तरह से धरना देने वाले पहलवानों को विपक्ष का समर्थन मिल रहा है। उससे 6 बार सांसद रह चुके बृजभूषण सिंह भी सकते में आ गए हैं।