लखनऊ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण बड़ा हादसा हो गया वहीं हादसे में मासूम समेत 4 की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया है। सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत बांदा जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 […]
लखनऊ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण बड़ा हादसा हो गया वहीं हादसे में मासूम समेत 4 की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया है।
बांदा जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। चारों बाइक सवार एक ही परिवार से हैं। बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव निवासी थे। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने शवों का अस्पताल पहुंचाया है और परिजनों का इंतजार कर रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।