Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल रहेंगी सार्वजनिक छुट्टी, आज और कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें

प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल रहेंगी सार्वजनिक छुट्टी, आज और कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें

लखनऊ। यूपी की 14 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होगा। यह वह जिले हैं जहां 20 मई को वोट पड़ने हैं। अलग जिलों के जिलाधिकारियों ने इसकी घोषणा की। अवकाश के साथ-साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में शराब की बिक्री 18 मई शाम 6 बजे से बंद […]

Advertisement
  • May 19, 2024 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। यूपी की 14 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होगा। यह वह जिले हैं जहां 20 मई को वोट पड़ने हैं। अलग जिलों के जिलाधिकारियों ने इसकी घोषणा की। अवकाश के साथ-साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में शराब की बिक्री 18 मई शाम 6 बजे से बंद हो गई है।

डीएम ने दिया आदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ में 20 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। कहा कि जिले की सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान व कारखाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कोई आदेश का उल्लंघन करते मिलता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर, डीएम के निर्देश पर शनिवार शाम छह बजे शराब की सभी दुकानें बंद हो गईं। ये सोमवार को मतदान के बाद शाम छह बजे खुलेंगी।

इन जिलों में रहेंगी छुट्टी

लखनऊ की तरह ही जालौन, झांसी, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, बांदा, बाराबंकी, फैजाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, कैसरगंज और गोण्डा आदि क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है।


Advertisement