Tuesday, September 24, 2024

लाल हुआ टमाटर, मानसून की पहली बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के भाव

लखनऊ। सब्जियों के बढ़ते दाम आम जनता की जेब पर असर डाल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सब्जियों के बढ़े हुए दाम ने लोगों की जेब ढीली कर दी है। दरअसल देश के कई हिस्सों में अचानक सब्जियों के दाम में उछाल आया है। कुछ दिन पहले तक 10 से 20 रूपये किलो बिक रहा टमाटर आज 100 के पार चला गया है। मानसून की पहली बारिश के बाद लखनऊ में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

इन सब्जियों के भी बढ़े दाम

सिर्फ यूपी में ही नहीं दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों में टमाटर का रेट काफी बढ़ गया है। बैगन, धनियां, अदरक, परवल आदि सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। अदरक 230 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो धनिया 150 के पार पहुंच गया है। परवल जहां पहले 40 रुपए में बिक रहा था उसकी कीमत अब 80 रुपये हो गया है। अगर बारिश ज्यादा हुई तो सब्जियों के दाम में और बढ़ोतरी देखी जाएगी।

कम हुई टमाटर की पैदावार

बता दें कि इस वर्ष यूपी में टमाटर की पैदावार कम हुई है। इस वजह से बेंगलुरू से टामाटर मंगाया जा रहा है। जिसके बाद बारिश होने से दाम बढ़ रहे है। राज्य में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।

Latest news
Related news