Thursday, September 19, 2024

Tomato Price: टमाटर की सुरक्षा में सपा कार्यकर्ताओं ने रखा बाउंसर, शहर में हो रही चर्चा

वाराणसी: इन दिनों देश में टमाटर की ही चर्चा है और हो भी क्यों न क्योंकि टमाटर ने जो लोगो का स्वाद बिगाड़ दिया है। टमाटर का भाव इन दिनों आसमान पर है। वाराणसी समेत देश के कई शहरों में टमाटर का दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गया है। कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा था जो जुलाई के पहले हफ्ते से ही लगातार महंगा होता चला जा रहा है। वाराणसी में टमाटर 120 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसे देखते हुए लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने इसका विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात कर दिया है। उसने पोस्टर भी लगाया है और पोस्टर में लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर, कृपया टमाटर को न छुएं।

पहले पैसा फिर टमाटर

टमाटर दुकान के बाहर बाउंसर खड़े हैं। कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है,तो बाउंसर उसे रोक ले रहे हैं और कहते हैं कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए। पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए। वहीं मौके पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि दुकान सपा कार्यकर्ता है। इसी वजह से वह महंगाई का इस तरह से विरोध कर चर्चा में आना चाहता है। अब इस दुकान की चर्चा पूरे शहर में होने लगी है।

Latest news
Related news