Saturday, September 21, 2024

शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जातीय जनगणना पर विपक्ष कर सकता है हंगामा

लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। आज सत्र का तीसरा दिन है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। वहीं आज तीसरे दिन जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। सपा लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है।

पेश हुआ अनुपूरक बजट

इससे पहले कल यानी बुधवार को योगी सरकार ने वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। 28 हज़ार 760 करोड़ के अनुपूरक बजट में सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया। इसमें किसानों को मुफ्त बिजली के 900 करोड़ जबकि गन्ना बकाया के भुगतान के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

हमलावर हुए अखिलेश

कल सत्र शुरू होते ही सपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नारेबाजी न करने का आग्रह किया। इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि- हम लोग सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं बल्कि बहरी हो गई सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री एके शर्मा पर तंज कसा। जिसके बाद ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव सदन में ही एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।

अखिलेश व ब्रजेश पाठक आमने-सामने

अखिलेश ने ब्रजेश पाठक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अस्पतालों की तस्वीरें देखकर तकलीफ होती है। जो सरकार डेंगू जैसे बीमारी का इलाज कराने में सक्षम नहीं है वो एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना देख रही है। अखिलेश को जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने टेस्ट बढ़ाये हैं। हर जिले में एलाइजा मशीन है। आपकी पीड़ा बुखार नहीं है बल्कि आप तो राजकुमार हैं जो विपक्ष में बैठना नहीं चाहते हैं।

Latest news
Related news