Thursday, November 21, 2024

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। आज पूरा देश किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 121वीं जयंती मना रहा है। हर साल 23 दिसंबर को उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा है कि अन्नदाता किसानों के कल्याण व ग्रामीण भारत के समग्र उत्थान हेतु आजीवन समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सभी को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। डबल इंजन की सरकार चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर चौधरी चरण सिंह की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर सादर नमन। सभी किसानों भाईयों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश के 5वें प्रधानमंत्री

बता दें कि देश के 5वें प्रधानमंत्री एवं यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को यूपी के मेरठ के नूरपुर गांव में हुआ था। चौधरी चरण सिंह एक सामान्य परिवार से आते थे। इनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था। पश्चिमी यूपी की माटी से निकला एक सामान्य नेता देश का प्रधानमंत्री बना। अपने जीवन काल में चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों और शोषितों के हितों के बारे में सोचा।

Latest news
Related news