Sunday, September 22, 2024

यूपी के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 2 जून तक होगी बूंदाबूंदी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में 2 जून तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पहले 31 मई तक की संभावना जताई थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 जून तक कर दिया गया है। यानी कि जून की शुरुआत प्रदेश में बारिश से हो सकती है। बुधवार को राज्य के 20 जिलों में गरज के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

मई में टूटा रिकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मई में प्रदेश में 128% अधिक वर्षा हुई। मई के महीने में औसतन 31. 8 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार 72.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार शाम को भी लखनऊ, नोएडा, कानपुर, आगरा, इटावा में आंधी-बारिश हुई। कानपुर में आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए। इस कारण बिजली आपूर्ति भी ठप रही।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।

Latest news
Related news