Saturday, September 21, 2024

CBSE 12वीं में इतने प्रतिशत बच्चे पास: लखनऊ में आयुषी बनी टॉपर

लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए।इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 87.33% रहा है। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 90.68% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास पर्सेंजेट 84.67% रहा है। लखनऊ के LPS की आयुषी चौहान ने 98.6% मार्क्स मिले है। वो लखनऊ की टॉप स्कोरर रही। वहीं लड़कों में दिलप्रीत सिंह ने 97.8% मार्क्स हासिल कर सबसे आगे रहे।

लखनऊ के टॉपर्स

नाम स्कूल प्रतिशत
आयुषी चौहान LPS साउथ सिटी 98.6%
रिषी विश्वकर्मा RLB चिनहट 97.8%
पावनी मलिक DPS एल्डिको ब्रांच 97.8%
अल शिफा केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर 97.6%
हर्षिता मिश्रा केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर 95.8%

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.gov.in

जारी नहीं हुई टॉपर्स की लिस्ट

बता दें कि सीबीएसई आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं करता है। टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करने का कारण बताते हुए सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा है कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है।

Latest news
Related news