Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में प्रचंड गर्मी से मचा हाहाकार, पावर कट से जनता हुई बेहाल

यूपी में प्रचंड गर्मी से मचा हाहाकार, पावर कट से जनता हुई बेहाल

लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी और पावर कट से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। यूपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। गर्मी के साथ पावर कट ने जनता के […]

Advertisement
  • June 17, 2023 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी और पावर कट से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। यूपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। गर्मी के साथ पावर कट ने जनता के लिए और परेशानी खड़ी कर दी है। यूपी के कई जिलों में लोग पावर कट से परेशान है।

अतिरिक्त बिजली खरीदने के निर्देश

वहीं अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने विद्युत्त निगम के चेयरमैन और अधिकारी को तलब किया है। जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त बिजली खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा गांव से शहर तक ख़राब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने हर जिले में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये हैं।

19 को मिलेगी राहत

मालूम हो कि प्रदेश में आम लोग मौसम के साथ-साथ बिजली विभाग की भी मार सह रहे हैं। गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि दोपहर में शहर के चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में रोजाना तीन सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय तूफान का असर यूपी में 19 जून को देखने को मिलेगा।


Advertisement