Sunday, November 10, 2024

प्रदेश के 14630 विद्यालयों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं, CM योगी ने दिए लगवाने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई हज़ार स्कूलों में अभी तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं या स्मार्ट क्लास नहीं हो पाती। हालांकि योगी सरकार अब इन सभी विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन लगवाने वाली है। योगी सरकार ने निर्देश दिए है कि यूपी के 14630 प्राइमरी विद्यालयों में अगले 2 माह में बिजली कनेक्शन लगाया जायेगा।

वंचित विद्यालयों का हो विद्युतीकरण

जिसके बाद अब योगी सरकार सभी वंचित स्कूलों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाएगी। इसे लेकर यूपीपीसीएल और समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलायेगा। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्रदेश के स्कूलों को स्मार्ट बनाया जायेगा। ऊर्जा विभाग से अनुरोध किया गया है कि सभी वंचित विद्यलायों का विद्युतीकरण कराया जाये।

3-4 किमी दूर है बिजली के खंभे

मालूम हो कि पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक के दौरान पता चला कि प्रदेश के 14630 प्राइमरी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है।123 स्कूल तो ऐसे है जिनसे विद्युत खंभे तीन से चार किलोमीटर तक दूर है। बिजली न होने की वजह से इन विद्यालयों ने स्मार्ट क्लास समेत ऑनलाइन पठन-पाठन नहीं हो पाता। इसे लेकर सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि पोर्टल पर आवेदन कर बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाये और विद्यालयों में बिजली कनेक्शन लगाया जाये।

Latest news
Related news