Saturday, November 23, 2024

हुक्मरान न भूले…अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को लेकर बीजेपी को चेताया

लखनऊ। माफिया मुख़्तार अंसारी सुपुर्द ए ख़ाक हो चुका है लेकिन उसे लेकर हो रही राजनीति नहीं थम रही है। शनिवार को मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उसके भाई और सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर के डीएम के बीच बहस हो गई। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

नाइंसाफी की हद तो देखो

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि नाइंसाफ़ी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर एतराज़ है। न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है। बता दें कि गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने धारा 144 का जिक्र करते हुए कहा था कि कब्रिस्तान में परिवार के अलावा मिट्टी देने कोई और नहीं जा सकता। जिसे लेकर सांसद अफजाल अंसारी के साथ डीएम की बहस हो गई अब इसे लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है।

28 मार्च को हुई थी मुख़्तार की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को हार्ट अटैक आया था। आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा।

Latest news
Related news