लखनऊ। इस साल की चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। बता दें कि इस फिल्म पर जमकर बवाल मचा हुआ है। यह फिल्म केरल की उन लड़कियों पर आधारित है, जिनको बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। वहीं यूपी बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने ऐलान किया था कि वो लड़कियों को अपनी तरफ से केरला स्टोरी दिखाने ले जाएंगे। जिसके बाद वो अपना वादा निभाते हुए नवयुग डिग्री कॉलेज की छात्राओं को फिल्म दिखाने ले गए।
101 लड़कियों के लिए थियेटर बुक
बता दें कि बीजेपी नेता अभिताज मिश्रा ने 101 लड़कियों को फिल्म दिखाई। इसके लिए उन्होंने थियेटर बुक किया था। बीजेपी नेता ने जानकरी दी कि इससे पहले वो 1000 स्टूडेंट्स को कश्मीर फाइल्स दिखा चुके हैं। शनिवार को उन्होंने लखनऊ में साहू सिनेमा में छात्राओं के लिए थियेटर बुक किया था। बीजेपी नेता का कहना है कि बच्चियों को यह फिल्म दिखाना अति आवश्यक है। यह फिल्म हमें बताती है कि किस तरह से लड़कियों को गलत तरीकों से लव जिहाद के चंगुल में फंसाया जाता है।
कई राज्यों में बने हैं कानून
यूपी में लव जिहाद को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है। इसको लेकर कानून भी बनाया गया है। जिसके तहत विवाह के लिए धर्म परिवर्तन के मामले में 5 साल की सजा और 15 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। लव जिहाद को लेकर न सिर्फ यूपी में बल्कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में कानून बनाया गया है।