Monday, October 28, 2024

औलाद की चाहत में दंपत्ति ने कर दी सारी हदें पार, उठाया ऐसा कदम कि हर कोई रह गया हैरान

लखनऊ। सहारनपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी ने बच्चा पाने की चाहत में अपने ही एक जानकार की तीन माह की मासूम बच्ची को चोरी कर लिया। इससे बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस ने जांच पटताल करते हुए 4 घंटे के अन्दर बच्ची को खोज निकाला।

3 महिने के मासूम को किया चोरी

बता दें, सहारनपुर में एक दंपति ने बच्चे की चाहत में ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होनें अपने ही एक पहचान वाले की तीन महीने की बच्ची को चोरी कर लिया। इसके बाद परेशान माता-पिता पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। घटना सहारनपुर के थाना बेहट कोतवाली इलाके की है। यहां बेहट इलाके की रहने वाली महक नाम की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बच्ची कहीं गुम हो गई है। पुलिस ने महक के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन माह की मासूम बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और तत्काल जांच शुरू कर दी। इस दौरान महक ने कुछ बातें बताई थीं। जिनके आधार पर पुलिस ने बच्ची को 4 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला।

जुर्म किया कबूल

पुलिस ने आरोपी दंपत्ति और बच्ची की मां को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान ने कबूल किया कि उन दोनों ने ही महक की 3 माह की बच्ची को चोरी किया है। आरोपी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है और जिस कारण वह काफी समय से परेशान भी रहते हैं। इसलिए उन्होंने ही महक की 3 माह की बेटी को चोरी किया था।

घूमाने के बहाने ले गए

28 जनवरी को देर शाम बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान महक के घर पहुंचे थे. उन्होंने महक को बातों में लगा लिया इसके बाद मुस्कान महक की 3 माह की बच्ची को बाजार घूमने के बहाने अपने साथ ले गई और फरार हो गई। कुछ दिन पहले ही बाजार में ही मुस्कान और महक के बीच में दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया था।

पुलिस का शुक्रिया अदा किया

सहारनपुर SP देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने दंपति के पास से महक की 3 माह की बेटी को बरामद कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपनी बच्ची को पाकर परिवार में खुशी का माहौल बन गया। उन्होंने बच्ची को बरामद करने वाली पुलिस टीम को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद अदा किया।

Latest news
Related news