Friday, November 22, 2024

अखिलेश-आजम के बीच का टकराव हुआ पब्लिक, पार्टी की मर्जी के बिना ही मुरादाबाद से उतरी रुचि वीरा, पत्र वायरल

लखनऊ। मुरादाबाद सीट को लेकर अखिलेश यादव और आजम खान के बीच हुआ टकराव अब पब्लिक में सामने आ चुका है। दरअसल समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक पत्र वायरल हो रहा है, जिससे सपा के अंदर की खींचतान पता चल रही है। पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि एसटी हसन ही सपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं।

सपा का पत्र वायरल

सपा के वायरल पत्र से जाहिर हो गया है कि अखिलेश यादव की मर्जी के बिना ही मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को प्रत्याशी बना दिया गया है। सपा प्रमुख ने मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन को उतारा था लेकिन बाद में रुचि वीरा को टिकट दिया गया हालांकि बाद में फिर से एसटी हसन को ही समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बताया गया। अखिलेश यादव की तरफ से रुचि वीरा का टिकट काटकर एसटी हसन को देने का पत्र जारी कर दिया गया था लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंच पाया।

एसटी हसन ने वापस लिया नामांकन

बता दें कि मुरादाबाद सीट से एसटी हसन ने नामांकन दाखिल किया था। बाद में आजम खान की करीबी रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर वो नामांकन करने पहुंची हैं। पर्चा भरने के बाद रुचि वीरा ने कहा कि मैं यहां सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं आई हूं। बाद में एसटी हसन ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

Latest news
Related news