लखनऊ। श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले कारीगर सत्य प्रकाश वर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए 400 किलो का 10 फिट लंबा और 4 फिट चौड़ा ताला बना रहे थे। मंदिर उद्घाटन से पहले वो दिसंबर में ही ताला सौंपने वाले थे।
बना रहे थे देश का सबसे बड़ा ताला
सत्य प्रकाश कई महीने से ताले को अंतिम स्वरूप देने में लगे थे। इसी महीने के अंत में इसे अयोध्या के लिए रवाना करना था लेकिन इससे पहले ही सत्यप्रकाश का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं उनके निधन के बाद नौरंगाबाद स्थित घर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि 66 वर्षीय सत्यप्रकाश शर्मा 2.5 लाख रुपए जमा करके देश का सबसे बड़ा ताला बना रहे थे।
पीएम से की थी मुलाकात
श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश पूरे देश में चर्चित थे। इसी साल
17 सितंबर को सत्यप्रकाश शर्मा को मोदी सरकार से दिल्ली आने का निमंत्रण मिला था। उन्होंने वहां कार्यक्रम में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनकी पत्नी रुक्मणि भी साथ में थी। पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान उनके ताले की तारीफ़ की थी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वो मंदिर के लिए ताला बनाने में जुटे हुए थे। बता दें कि इस ताले की चाबी 4 फिट लंबी है और इसका वजन लगभग 30 किलो है।