Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Temple: नए साल पर लाखों की संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, बाबा विश्वनाथ और रामलला के खुल कपाट

Temple: नए साल पर लाखों की संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, बाबा विश्वनाथ और रामलला के खुल कपाट

लखनऊ। नए साल की पहली सुबह यूपी में लोग मंदिरों में दर्जन करने के लिए पहुंचा। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। काशी में मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर के सभी गेट पर ​श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मंदिरों में लोगों की डेढ़ किमी की […]

Advertisement
  • January 1, 2025 4:59 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ। नए साल की पहली सुबह यूपी में लोग मंदिरों में दर्जन करने के लिए पहुंचा। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। काशी में मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर के सभी गेट पर ​श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मंदिरों में लोगों की डेढ़ किमी की लंबी लाइन लगी हैं।

मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

सुबह 3- 4 बजे से देशभर से आए भक्त गंगा स्नान करने के बाद दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। लाइनों में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें गाड़ियों से खचाखच भरी हैं। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। पहले दिन बांके बिहारी जी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। लोगों की 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन है। अयोध्या में मंगला आरती के बाद रामलला के कपाट भी खोल दिए गए है। जहां सुबह से लंबी लाइन लगी है। संभावना है कि एक से डेढ़ लाख भक्त रामलला के दर्शन के लिए आएंगे।

1 किलोंमीटर तक लंबी लाइन

अयोध्या में चारों तरफ भक्त ही भक्त दिखाई दे रहे हैं। राम मंदिर के बाहर लंबी कतार लगी है। मंदिर जाने वाले रास्तों में खचाखच भीड़ है। रात को ही हजारों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंच गए थे। अयोध्या में रामलला के कपाट खुलते ही जयकारे से मंदिर गूंज उठा। एक दिन पहले यहां लगभग दो लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। आज दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हनुमानगढ़ी के बाहर सड़क पर अभी लगभग 1 किलोमीटर तक लाइन लगी है।

बैरिकेडिंग से लोगों को भेजा जाएगा

रोड के बीच में बैरिकेडिंग कर रखी है। इसी से श्रद्धालुओं को मंदिर के भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है। रोड के दोनों किनारे मार्केट में आने-जाने के लिए रास्ता खाली छोड़ा गया है। भीड़ ऐसी है कि 100 मीटर आगे बढ़ने में लोगों को लगभग 30 मिनट का समय लग रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वार खुलते ही नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए। इन दिनों भीड़ ज्यादा हैं, इसलिए बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर 3 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है।

मंदिर कॉरिडोर से नए साल की बधाई दी

श्रद्धालु बाहर से झांकी दर्शन कर रहे हैं। बाहर से ही बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक के लिए अरघे लगाए लगे हैं, जिनमें जल डालने पर वह शिवलिंग पर जा गिरेगा। काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर श्रद्धालुओं ने मंदिर कॉरिडोर से नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉरिडोर में ऊं नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव गूंजन होती रही।


Advertisement